
खेल समाज को समाज से जुड़ने सेतु का काम करता है -सत्यनारायण जयसवाल
ग्राम पंचायत सुहागपुर में फुटबॉल मैच का आगाज
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -खेल समाज को जोड़ने में सेतु का काम करता है। जीवन में आरोग्य बने रहना है तो प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से खुद को जोड़ना चाहिए।
उक्त बातें भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जयसवाल ने ग्राम पंचायत सुहागपुर में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कही।
एक सप्ताह तक चलने वाला फुटबॉल मैच मे 16 टीमें भाग ले रही है। उद्घाटन का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल ने गोल दाग कर किया, इन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल खिलाड़ी को खिलाड़ी से, समाज को समाज से, प्रदेश से प्रदेश को, देश से देश को जोड़ने का काम करता है ।खेल भाईचारा का प्रतीक है चाहे कोई भी खेल हो। आज के उद्घाटन मैच कुंज नगर बनाम सुहागपुर के बीच खेला गया ,जिसमें कुंजनगर की टीम ने सुहागपुर को 4 -2 से परास्त किया। उद्घाटन के दिन एक मैच खेला गया जबकि प्रतिदिन दो मैच खेलें जाएंगे। 16 टीमें हिस्सा ले रहीहै। विजेता टीम को 31000 रू एवं उपविजेता टीम को 21000 रू का पुरस्कार एवं शील्ड प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन कर्ताओं में महेश ठाकुर, सुरीत सिंह ,छक्के लाल सिंह ग्राम के प्रमुख युवा शामिल है।