
श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ
गोपाल सिंह विद्रोही/सूरजपुर। भव्य कलश यात्रा के साथ ग्राम पंचायत पर्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के बगल में 20 से 28 फरवरी तक भव्य श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हो गया है।
कार्यक्रम में श्रीमद् भागवत कथा शाम 3 बजे से राधेकृपा तक श्रीमद् भागवत कथा होगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वक्ता के रूप में भागवत यज्ञाचार्य श्रद्देय पंडित रामायण प्रसाद मिश्रा महाराज बृंदावन वाले हैं। जिसमें 20 से 28 फरवरी तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसमें 21 तारीख को सुखागमन, परीक्षित जन्म वर्णन 22 को कपिलोख्यान, सतीचरित्र, धुर्व, भरत चरित्र 23 को समुद्र मंथन अजामिल की कथा, नरसिंह एवं प्रहलाद वर्णन 24 को वामन चरित्र, सूर्यवंस रघुवंश वर्णन, श्री कृष्ण जन्मोत्सव 25 को बाल लीला, माखन चोर लीला, गोवर्धन पुजा, रूक्मणी विवाह 26 को सुदामा चरित्र 27 को सुखदेव मुनि की कथा, भागवत के संपूर्ण कथा, परीक्षित मोक्ष, चढ़ोत्री 28 को गीता पाठ, तुलसी वर्षा,हवन, सहस्रतधारा, पूर्णाहुति, भंडारा एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें प्रतिदिन सायंकालीन भंडारा आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम के आयोजक समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पर्री एवं समस्त नगरवासी व क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया है।