
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के अवसर पर कार्यक्रम
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के अवसर पर कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के सहयोग से चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी अम्बिकापुर द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना भाटापारा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2024 के अवसर पर रेलवे स्टेशन भाटापारा में लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना निदेशक मंगल पाण्डेय के मार्गदर्शन में तथा परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह के नेतृत्व में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए ।ट्रांजिट माइग्रेन्ट आउटरीच वर्कर अनिता लहरे द्वारा बच्चों को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना इस थीम का अनुसरण कर बताया गया कि हर माँ- बाप बच्चों के सामने किसी भी प्रकार का नशा न करें। क्योंकि बच्चों का पहला शिक्षक माँ – बाप ही होते है। बच्चों को जैसा संस्कार दिया जायेगा वैसा ही वे लोग ग्रहण करेंगे। परियोजना प्रबंधक दशोदी सिंह ने कहा कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और धूम्रपान मुक्त वातावरण के महत्व को बढ़ावा देना है। इस दौरान लोगों को धूम्रपान छोड़ने और स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। संस्था द्वारा रेलवे स्टॉफ एवं प्रवासी मजदूरों को शपथ कराते हुए हस्ताक्षर करवाया गया। रेलवे थाना भाटापारा प्रभारी राजेश मिश्रा सर द्वारा बताया गया कि गया कि इस वर्ष 2024 के लिए धूम्रपान निषेध दिवस का विषय, ‘तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना’ है।
यह विषय तंबाकू उद्योग द्वारा अपनाई जाने वाली प्रचार-प्रसार रणनीति से युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने के महत्व को रेखांकित करता है। सभी को गंभीरता पूर्वक सोचने की जरुरत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के कर्मचारी परामर्शदाता सुलोचना देवांगन, आउटरीच वर्कर बिन्देश्वरी टंडन, अनिता लहरे, साथ ही प्रियंका मेश्राम, यशपाल जंगड़े, दशोदा साहू ,रेलवे स्टेशन पुलिस आरक्षक देवेंद्र साहू, गेंदमतीअहीर, साधना ध्रुव, सरस्वती यादव, यशोदा साहू, गेसलाल साहू, हेमंत यदु का सराहनीय सहयोग रहा।