
एक दिवसीय ग्रामीण जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
एक दिवसीय ग्रामीण जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -श्री सत्य साईं सेवा संगठन छत्तीसगढ़ प्रांत के निर्देशानुसार 12 फरवरी को तेरहवाँ ग्रामीण जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम तेलाई कछार केनापारा किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम के निमित्त 10 फरवरी को समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा ग्राम भ्रमण कर घर-घर जाकर ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी दी गई।
तेरहवां एक दिवसीय ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम एवं चिकित्सा शिविर की तैयारी पूर्ण कर ली गई है,कार्यक्रम में प्रातः 10:35 बजे से 10:45 तक दीप प्रज्वलन ध्वजारोहण,प्रातः 10:45 से 11:45 तक ग्राम का कीर्तन भजन करते हुए सामूहिक भ्रमण,11:45 से दोपहर 1:30 बजे तक बाल विकास, महिला सभा, कौशल विकास यूथ मोटिवेशन,मेडिकल कैंप आदि कार्यक्रम होंगे। दोपहर 1:30 से 2:45 तक नारायण सेवा अपरान्ह 3:00 बजे से 4:15 तक बुजुर्गों,पंच, सरपंच एवं चिकित्सकों का सम्मान पश्चात महा मंगल आरती एवं ध्वज आहरण का कार्यक्रम संपन्न होगा,उक्त कार्यक्रम अंबिकापुर, सूरजपुर,विश्रामपुर एवं कुम्दा समिति के द्वारा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम को संपन्न कराने हेतु प्रांताध्यक्ष उमेश डांग,उप प्रांताध्यक्ष डा टी रामा राव,पूनम डांग,नंदा पिल्ले,आशा विश्वकर्मा,अंजनी पिल्ले, अंजना राव,ए विजयलक्ष्मी,एम ज्योति प्रसाद,मिनी पानीकर,भानु चंद,मनोज यादव,अमित शर्मा विजय सालुंके आदि प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे,उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रमुख महेश कुमार गुप्ता के द्वारा दी गई।












