छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

अंबिकापुर : छंदशाला पर आल्हा छंद शतकवीर का उदघाटन सत्र का आयोजन।

प्रभा आनंद सिंह यादव/ अंबिकापुर/कलम की सुगंध छंदशाला पर आल्हा छंद शतकवीर का उदघाटन सत्र के आयोजन का शुभारम्भ संस्थापक संजय कौशिक विज्ञात, अर्णव कलश एसोसिएशन की महासचिव अनिता भारद्वाज अर्णव, मुख्य अतिथि *आदरणीया कुसुम कोठारी प्रज्ञा , कार्यक्रम की *अध्यक्षता संचालक अनिता मंदिलवार* सपना की उपस्थिति में हुआ । उद्घाटन सत्र के अवसर पर संस्थापक संजय कौशिक विज्ञात ने सबको अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आल्हा छंद क न पर आधारित है और सभी लिखते लिखते अभ्यस्त हो जायेंगे ।
कार्यक्रम में स्वागत गीत-* आ• बाबूलाल शर्मा विज्ञ जिसे स्वर दिया पूनम दुबे वीणा ने प्रस्तुत किया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में राजलक्ष्मी पाण्डेय संचालक कविता माला और नीतू ठाकुर ‘विदुषी’ जी संचालक नवगीत माला, तथा नरेश कुमार जगत ‘प्रज्ञ’, संचालक हाइकु विश्वविद्यालय धर्मराज देशराज संचालक महफ़िल ए ग़ज़ल, अर्चना पाठक निरन्तर संचालक विश्व साहित्य नारी कोष
की विशेष उपास्थिति रही ।
कलम की सुगंध छंदशाला मंच पर गणेश जी और माँ वीणापाणि* की स्थापना की गयी ।
*दीप प्रज्ज्वलन* मुख्यातिथि महोदया आदरणीया कुसुम कोठारी जी के कर कमलों से किया गया । माल्यार्पण अध्यक्ष महोदया अनिता मंदिलवार सपना के कर कमलों से हुआ
इसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथिगण के द्वारा माल्यार्पण किया गया
सरस्वती वंदना ……सरोज कंवर शेखावत* ने किया ।
तत्पश्चात मंच के सभी साथी स्वरचित एक एक आल्हा छंद के माध्यम से वीणापाणि वंदना किए । मंच संचालिका अनिता मंदिलवार सपना ने बताया कि लगभग पैंसठ रचनाकारों ने इस शतकवीर के लिए अलग-अलग विषय भी चयन कर लिए हैं ।
कार्यक्रम उद्घाटन सत्र सम्बोधन एवं समापन
संस्थापक संजय कौशिक विज्ञात के शुभ कर कमलों से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का सफल संचालन मंच संचालिका अनिता मंदिलवार सपना ने किया ।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!