
चिकित्सक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को जल्द हो गिरफ्तारी नहीं तो होगा उग्र आंदोलन
गोपाल सिंह विद्रोही/बिश्रामपुर -ड्यूटी पर तैनात चिकित्साक के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त करवाई एवं गिरफ्तारी की मांग करते हुए रविदास समाज जनकल्याण संगठन ने सूरजपुर अजाक थाना में संयुक्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा ।
रविदास समाज जनकल्याण संगठन के जिलाअध्यक्ष लखनलाल कुर्रे के नेतृत्व में आज अमर साए ,अजय सोनवानी ,तिलकधारी ,राजू सिंह ,धर्म राम पावले आदि दर्जनभर संगठन के पदाधिकारियों ने अजाक थाना सूरजपुर में ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि पिछले 3 मार्च को ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनिल कुमार के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की गाली गलौज किया जिसकी अभी तक कड़ी कार्रवाई नहीं देख रही है। मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए अन्यथा संगठन मजबूर होकर आंदोलन की रणनीति बनाएगा जिसकी जिम्मेदार पुलिस विभाग होगा।