
राज्य
असम : पांच करोड़ रुपये से अधिक की मॉर्फीन जब्त
असम : पांच करोड़ रुपये से अधिक की मॉर्फीन जब्त
दीफू (असम), असम के कार्बी आंगलोंग जिले में शनिवार को नगालैंड से आ रहे एक वाहन से मॉर्फीन के चार पैकेट जब्त किए गए, जिनकी कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।.
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बोकाजन थाना अंतर्गत दिल्लई गेट पर नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया और दीमापुर की ओर से आ रहे एक वाहन को रोक लिया।.