
स्वामी आत्मांनद विघालय मैनपुर में प्रवेश के लिए 10 अप्रैल से प्रवेश प्रारंभ
हरेश रिपोर्टर/ गरियाबंद /मैनपुर। जिले में संचालित स्वामी आत्मांनद इंग्लिश मिडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए पालकों का इंतजार खत्म होने वाला है 10 अप्रैल से स्वामी आत्मांनद विद्यालयों में प्रवेश के लिए आंनलाईन एंव आफलाईन आवेदन प्रारंभ हो रही है।