
टैक्स बार एसोसिएशन, सरगुजा का चुनाव सम्पन्न,
पैलेस समर्थक डी.के. शर्मा तथा तृप्तराज सिंह धंजल लगातार दूसरी बार अध्यक्ष व सचिव निर्वाचित
विदित हो कि टैक्स बार एसोसिएशन सरगुजा की वर्ष (2023-25) कार्यकारिणी हेतु चुनाव दिनांक 12-04-2023 को स्थानीय होटल पंचानन में सम्पन्न हुआ।
बार के इस प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में
अध्यक्ष पद हेतु अभिषेक शर्मा एवं डी. के. शर्मा के बीच एवं सचिव पद हेतु लक्ष्मण साहू एवं तृप्तराज सिंह धंजल के बीच सीधा मुकाबला था अध्यक्ष पद हेतु लगातार दूसरी बार डी. के. शर्मा एवं सचिव पद हेतु तृप्तराज सिंह धंजल निर्वाचित हुए।
चुनाव अधिकारी श्रीमती एस. जी. पांडेय तथा श्री आर.के. ओझा के द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया।
टैक्स बार एशोसिएशन सरगुजा के चुनाव पश्चात
अध्यक्ष- डी के शर्मा
सचिव _ टी एस धनजल
कोषाध्यक्ष- योगेश जैन
उपाध्यक्ष प्रथम- प्रवीण सिंह
उपाध्यक्ष द्वितीय- श्रीमती उषा अग्रवाल
संयुक्त सचिव प्रथम- एल पी वर्मा
संयुक्त सचिव द्वितीय- पुनीत गुप्ता
प्रचार एवं सांस्कृतिक सचिव श्री अंकित अग्रवाल
लेखापाल श्री संजय अग्रवाल
कार्यकारिणी सदस्य
अजय केसरी
कमलेश जायसवाल
वेद प्रकाश शुक्ला
शमसार अली
शिवा अग्रवाल
निर्वाचित घोषित किये गए।
बार के सभी सदस्यों ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को नवीन ऊर्जा के साथ कार्य करने की बधाई दी।
बार के निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में सभी को साथ लेकर बार एवम व्यवसाय जगत के हित में कार्य करने की बात कही। जीएसटी सरलीकरण की दिशा में, प्रत्यक्ष कर तथा अप्रत्यक्ष कर को लेकर आम जनता एवम व्यवसायी वर्ग में जागरूकता फैलाने एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने की बात कही। निर्वाचित सचिव टी एस धंजल ने उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा बार के हित मे सभी को साथ लेकर कार्य करने का संकल्प लिया।
चुनाव अधिकारी द्वय श्रीमती एस. जी पांडेय तथा श्री आर के ओझा ने शत प्रतिशत मतदान होने पर सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी सक्रियता के साथ बार की गतिविधियों में शामिल होने का आह्वान किया तथा बार और बेंच के बीच समन्वय स्थापित कर दोगुनी ऊर्जा के साथ नई कार्यकारिणी को कार्य करने की बात कही।