
सांसद सुनील सोनी ने मुस्लिम समाज के उत्थान पर पीएम मोदी और अमित शाह का जताया आभार
रायपुर सांसद सुनील सोनी ने तीन तलाक, वक्फ बोर्ड सुधार और नई शिक्षा नीति के माध्यम से मुस्लिम समाज के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का धन्यवाद दिया।
सांसद सुनील सोनी ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह को मुस्लिम समाज के उत्थान के लिए दिया धन्यवाद
रायपुर। रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनील सोनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने लिखा कि तीन तलाक से लेकर वक्फ बोर्ड तक कई ऐतिहासिक निर्णयों से आम मुस्लिम समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हुआ है।
सांसद सुनील सोनी ने कहा कि देश में नई शिक्षा नीति के माध्यम से मुस्लिम युवाओं को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जोड़ा गया है, जिससे उनके जीवन में व्यापक बदलाव संभव हुआ है। उन्होंने लिखा—
“सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ आज देश के हर वर्ग के हित में कार्य हो रहा है और भारत तेजी से विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृहमंत्री अमित शाह जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें सरकार की उपलब्धियों पर बहुत-बहुत बधाई देता हूं।”
सांसद सुनील सोनी की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी सराही जा रही है और इसे मुस्लिम समाज के साथ-साथ आम नागरिकों के बीच भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।