
3 जुलाई से संविदा कर्मचारियों का अनिश्चत कालीन हड़ताल
संघ के राज्य स्तरीय सम्मेलन में लिया गया निर्णय
बेमेतरा – छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा अधिकारी/कर्मचारी महासंघ के द्वारा आज शुक्रवार को एक दिवसीय हड़ताल तूता नया रायपुर में बड़ा धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर रायपुर को मुख्यमंत्री के नाम एक सूत्रीय माँग नियमितीकरण के लिए ज्ञापन दिया गया। साथ ही 3 जुलाई से संविदा/अधिकारी कर्मचारी का अनिश्चत कालीन आन्दोलन का ऐलान किया गया। बेमेतरा जिलाध्यक्ष पुरन आनंद ने आंदोलन के बारे में बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यदि दस दिन के अंदर नियमितीकरण के संबंध में कोई भी पहल नहीं करते हैं, साथ ही तो आगामी 3 जुलाई से सभी विभागों के संविदा अधिकारी/कर्मचारियों के सम्बंध में निर्णय नहीं लिया जाता है तो अनिश्चत कालीन आंदोलन सभी 33 जिला में किया जावेगा। ज्ञात हो कि संविदा कर्मचारियों का माँग कांग्रेस पार्टी के जन घोषणा पत्र में बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में स्पष्ट उल्लेख किया गया हैं। किंतु आज पर्यंत तक सरकार द्वारा कोई भी निर्णय नही लिया गया हैं। सभी जिलों के संविदा कर्मचारियों के द्वारा कांग्रेस पार्टी के घोषणा का आज तक पूर्ण नहीं होने से अपने आप में बहुत ही ठगा महसूस कर रहा हैं।
3 जुलाई से शासकीय कार्यालयों में काम काज रहेगा प्रभावित – आम जनता में यह बात चर्चा का विषय बन गया हैं कि संविदा अनियमित कर्मचारियों का माँग का आज तक पूरा नहीं हुआ हैं। लोकतांत्रिक सरकार यदि जनता से किये वादा पूरा नहीं किया जाता हैं तो जवाबदेही कौन होगा, यह आम जनता में लगातार चर्चा का विषय बनते जा रहा हैं।