
सायबर सेल एवं देवरबीजा पुलिस ने 60 पौवा अंग्रेजी शराब किया जप्त
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के मार्गदर्शन में थाना, चौकी प्रभारियों के द्वारा जन चौपाल एवं समाधान शिविर लगाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत 16 जुलाई को एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की एवं पुलिस चौकी देवरबीजा के स्टाफ द्वारा ग्राम सिरसा में ग्रामवासियों को नशा मुक्ति के खिलाफ एवं सायबर अपराध, यातायात के नियमों के संबंध में आमजनों को जागरूक कर ग्रामवासियों से गांव के समस्या संबंधी चर्चा किया गया, चर्चा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा बताया गया की गांव के ही कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से शराब रख कर बिक्री करते है, एसडीओपी श्री तिर्की के द्वारा यथाशीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया था। जिस अनुक्रम में बेमेतरा पुलिस द्वारा मुखबिर लगाया गया था कि 19 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिला कि पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिरसा का पन्ना महिलांग एवं सोनू कुमार घिन्दौडे अपने मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 से देवकर की ओर से शराब लेकर आ रहा हैं की सूचना पर सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ ग्राम केशडबरी मेन रोड पर पहुचकर सूचना के अधार पर चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान उक्त दोनों व्यक्ति को उक्त मोटर सायकल में पकडा गया। उक्त आरोपियों को अवैध रूप से शराब रखकर शराब बिक्री कराने हेतु परिवहन करने पर आरोपीयों पन्ना महिलांग पिता रामायण महिलांग उम्र 34 साल, सोनू कुमार घिन्दौडे पिता बाबूलाल घिन्दौडे उम्र 20 साल दोनों निवासी सिरसा चौकी देवरबीजा थाना व जिला बेमेतरा के कब्जे से 60 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 7200 रूपये एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी 25 ई 2035 रूपये को जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आज 20 जुलाई को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक अशरफ खान, रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, विनोद पात्रे, राजेश ध्रुव, बसंत यादव, रमेश चंद्रवंशी, कैलाश पाटिल एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।