छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर
दो किशोरियों ने नदी स्नान करते समय ली जल समाधि गांव में मचा कोहराम
दो किशोरियों ने नदी स्नान करते समय ली जल समाधि गांव में मचा कोहराम
गोपाल सिंह /प्रदेश खबर /प्रमुख छत्तीसगढ़/सूरजपुर नगर सीमा से लगे गांव के नदी मे नहाने गई दो किशोरी की डुबने से मौत हो गई जिससे गांव में मातम का माहौल है।दरअसल नगर के समीप के गांव नमदगिरी में शादी की खुशिया पल भर मे मातम में बदल गई जब शादी में आई हुई दो लडकियां नदी मे नहाने के दौरान डुबने से इनकी मौत हो गई।आज सुबह अपने मामा के शादी में आई कु कविता राजवाडे के साथ वधु के साथ आये कु सीता राजवाडे समीप के नदी में नहाने गई थी ।नदी के नहाने के दौरान वे दोनो गहरे पानी में चले गये जिससे दोनो नदी में समा समा गई ।दो लडकियो की डुबने की जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम पहुचकर दोनो शव का रेस्क्यू कर नदी से बाहर निकाला गया।