
जिला मिशन समिति की बैठक हुई सम्पन्न
मनोज यादव/ न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ गत दिवस राष्ट्रीय बागवानी मिशन वर्ष 2023-24 में प्राप्त लक्ष्य का जिला मिशन समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी रायपुर द्वारा प्रदायित राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजनांतर्गत लक्ष्यो का सफल संचालन हेतु जिले के वातावरण एवं अनुकूलता के आधार पर लक्ष्यांे का चयन कर, विकासखण्डवार क्लस्टर बनाकर लक्ष्यों का विभाजन किया गया। साथ ही लक्ष्यों के शत-प्रतिशत पूर्ति हेतु 25 प्रतिशत से अधिक कृषकों का चयन कर कृषको का अनुमोदन कराया गया। श्रीमती रेना जमील द्वारा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज कि जलवायु मैदानी क्षेत्रों के तुलना में ठंडी एवं उद्यानिकी फसलों के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण अन्य नवीन प्रजातियों को भी प्रायोगिक तौर पर क्षेत्र में विस्तार करने के निर्देश दिये।
बैठक में उद्यानिकी के क्षेत्र एवं अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए विभागीय नर्सरियां को साफ-सुथरा एवं उत्पादित पौधों को एक विशेष क्षेत्र पर नर्सरी बनाकर प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। साथ ही अधिक से अधिक पौध उत्पादन कर नर्सरी के राजस्व आय में बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के प्रदायित लक्ष्यांे मे फल क्षेत्र विस्तार योजनांतर्गत नाशपाती एवं लीची के स्थानीय प्रजाती का प्रदर्शन करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित अन्य सदस्यो एवं कृषकों से भी उद्यानिकी फसलांे के प्रजाति चयन हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।
बैठक में श्री पतराम सिंह मिशन सचिव एवं सहायक संचालक उद्यान, श्री राजेन्द्र यादव (प्रतिनिधि) सदस्य उप संचालक कृषि, श्री जयप्रकाश (प्रतिनिधि) सदस्य सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण, श्री धीरेन्द्र कुमार ठाकुर सदस्य जिला प्रबंधन छ.ग. राज्य कृषि विपणन एग्रो प्रकोष्ठ, श्री फेकू राम सदस्य कृषक, श्री निताई मिस्त्री सदस्य कृषक, श्रीमती सावित्री सिंह सदस्य अध्यक्ष महिला स्व.सहायता समूह जाबर, श्री प्रभाकर द्विवेदी एवं उद्यान विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी बैठक में उपस्थित रहे।