
कलेक्टर की अध्यक्षता में अवैध परिवहन, उत्खनन, भंडारण के संबंध में बैठक आज
बेमेतरा – कलेक्टर पीएस एल्मा की अध्यक्षता में आज शनिवार 2 सितंबर को प्रातः10.30 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अवैध परिवहन/उत्खनन/भंडारण की रोकथाम हेतु बैठक आयोजित की गयी हैैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत, क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण सरंक्षण मंडल भिलाई ज़िला दुर्ग, ज़िले के सभी एसडीएम, ज़िला परिवहन अधिकारी, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, पट्टेदार संघ के अध्यक्ष, परिवहन संघ के अध्यक्ष, निर्माण विभाग ठेकेदार संघ के अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। सभी को प्रभारी ज़िला खनिज शाखा द्वारा पत्र भेजा गया हैं।