
मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण के लिए चयनित हुए संतोष कुमार मिरी
बेमेतरा – प्राथमिक शाला तरकोरी के प्रभारी प्रधान पाठक संतोष कुमार मिरी का चयन मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा दूत पुरुष्कार हेतु किया गया। मिरी द्वारा कई शासकीय कार्यो का निर्वहन करते हुए अपने शाला का वातावरण शिक्षा के अनुकूल बनाया, शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोग कर रुचिपूर्ण गतिविधि कराकर अध्यापन कार्य कराया, खेल कूद में प्रातः कालीन योगाभ्यास, पारंपरिक खेल कूद कराया, सांस्कृतिक गतिविधियों में अपना अमूल्य योगदान दिया। जम्बूरी कैंप सोमनी राजनांदगांव के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में सम्मिलित होकर छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतिस्पर्धा में दुर्ग जिलें को प्रथम स्थान दिलाने में योगदान रहा, विद्यार्थी जीवन से ही लोक कलाकार रहा हैं और राष्ट्रीय स्तर के मंच पर पंथी, करमा, गेड़ी आदि लोक नृत्यों का मंचन किया व अनेकों पुरुष्कार प्राप्त किए। इनका प्रभाव उनके विद्यार्थियों में भली भांति देखने को मिलता है। बतादे कि मिरी लोक गीतकार हैं और अपने गाने को खुद ही स्वर देते हैं। उल्लेखनीय हैं कि मिरी पूर्व में छत्तीसगढ़ सशत्र बल (CAF)13 वीं बटालियन में तैनात थे, यहां उनके कार्यो को देख कर ऑल राउंडर बेस्ट अवार्ड प्रदान किया गया था। इसका सीधा सीधा लाभ बच्चों को गतिशील व्ययाम, दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, मार्शल आर्ट्स मास्टर ट्रेनर के रूप में निरंतर रूप से मिलता रहा हैैं और विद्यार्थियों के समय विकास में समर्पित रूप से भागीदार हैं। मिरी गुरुजी बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। अतिरिक्त क्लास के रूप में स्पोकन इंग्लिश की क्लास लेते हैं।