दंतेवाड़ा : बड़े गुडरा में श्रमिक पंजीयन शिविर मतदाताओं को मतदान के प्रति दिलायी गयी शपथ
मतदाता को जागरूकता (स्वीप) के तहत आज बड़े गुडरा में मतदाता जागरूकता एवं श्रमिक पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमिक के द्वारा मतदान के प्रति शपथ भी लिया गया। इसके साथ ही आसपास के सभी ग्रामों में रहने वाले ग्रामीणों को भी मतदान के प्रति प्रोत्साहित किया गया। आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़ चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। महिला स्व सहायता समूह की दीदियां ग्रामीण महिलाओं एवं लोगों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।