ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़महासमुंद

खेत में चल रहा था जुआ, पड़ी पुलिस की रेड

महासमुंद। जुआ पर सराईपाली पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम बड़ेपंथी में भरतदास के खेत में बबूल पेड़ के नीचे कुछ व्यक्ति रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर गुल नामक गोटी से जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए स्थान पर दबिश दिया जहां कुछ व्यक्ति गुल नामक जुआ से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए जाने पर घेराबंदी कर जुआड़ीयों को पकड़ा गया।आरोपियों से उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम या जिसको अपना नाम पता पूछने पर अपना नाम (1) सीताराम विभार पिता दनारो विभार उम्र 60 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली (2) मोहम्मद शमीम पिता मोहम्मद आदम उम्र 51 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 1 बसना थाना बसना (3) रामकुमार सुरैया पिता विजय सुरैया उम्र 30 वर्ष साकिन बीटागीपाली थाना बसना (4)नरेश भोई पिता शौकीलाल भोई उम्र 38 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली (5)प्रशांत कंद पिता चंद्रमणि कंद्र उम्र 30 वर्ष जाति गाढ़ा साकिन बड़ेपंथी थाना सरायपाली (6) बलराम कंद पिता गजाधर कंद उम्र 65 वर्ष जाति गाडा साकिन बड़ेपंधी थाना सरायपाली का होना बताया।आरोपीयो के संयुक्त कब्जे से नकदी रकम 28010रूपये व 02 गुल गोटी 02 गुल ढक्कन को गवाहों के समक्ष मुताबिक जब्ती पत्रक जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 4( क)जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपीयो के खिलाफ़ थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 78/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एसआई उदयराम साहू प्रधान आरक्षक डोलामडी भोई, प्रसन्न स्वाई आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, कमल जांगड़े , ठाकुरेश्वर भुवार्य योगेंद्र दुबे मदन सेठ व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!