Uncategorized

द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न !

द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न !

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवंबर 2023 को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन संपन्न हुआ, द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में 5 बजे तक मतदान 68.15 प्रतिशत रहा। (यह अनुमानित रूझान हैं क्योंकि मतदान केन्द्रों से आकडे प्राप्त होने में समय लगता है और इस रूझान में डाक मतपत्र से मतदान के आंकडे शामिल नहीं है। प्रत्येक मतदान केन्द्र का अंतिम आकडा सभी मतदान अभिकर्ताओं के साथ प्रारूप 17 में साझा किया जाता है।)
कोरिया जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 1 भरतपुर – सोनहत के मतदान केन्द्र कमांक 143 शेराडाड़ में 5 मतदाताओं के लिये अस्थायी मतदान केन्द्र, मतदान केन्द्र कमांक 139 कान्टो में 12 मतदाताओं के लिये एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 162 रेवला में 23 मतदाताओं हेतु मतदान केन्द्र बनाया गया था। यह तीनो मतदान केन्द्र गुरु घासीदास नेशनल रिजर्व फारेस्ट क्षेत्र में स्थित है जहां मतदान दलों को नदी-नालों को पार कर लंबी पैदल यात्रा करके जाना पड़ा था। इन तीनों मतदान केन्द्रों में 100 प्रतिशत मतदान पूर्ण हो चुका है। अब मतदान दल सकुशल वापसी कर रहे है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

गरियाबंद जिले के विधानसभा क्षेत्र कमांक 55 बिन्द्रानवागढ़ में नक्सल प्रभावित अतिसंवेदनशील दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र पर स्थित मतदान केन्द्र कमांक 77 आमामोश एवं 78 ओढ़ में मतदान दल नदी/नाले पार कर 7-8 किलोमीटर की पैदल यात्रा के उपरांत पहुंचा एवं मतदान उपरांत मतदान दल अब सकुशल वापसी की तैयारी में है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आमामोरा में 80 प्रतिशत एवं ओढ में 79.33 प्रतिशत मतदान हुआ है।

द्वितीय चरण के मतदान हेतु मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल था युवा वर्ग, महिलाओं, पुरुषों एवं तृतीय लिंग समुदाय सभी ने बढ़-चढ़ कर मतदान में अपनी भागीदारी निभायी है। दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों ने भी मतदान केन्द्र में आकर अपना मतदान किया है। मतदान दिवस 17 नवंबर 2023 को मतदान केन्द्रों में निर्वाचन के लिये मतदान दलों एके अतिरिक्त 1 हजार 962 सेक्टर ऑफिसर लगाये गये थे।

द्वितीय चरण में 70 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों की संख्या 18 हजार 833 है। राज्य में कुल 727 संगवारी मतदान केन्द्र, 71 दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं 71 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए थे। इनमें से 347 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया था। द्वितीय चरण अंतर्गत सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन हेतु सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे।द्वितीय चरण के कुल 18 हजार 833 मतदान केन्द्रों में से 9 हजार 424 मतदान केन्द्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी। वास्तविक मतदान के दौरान तकनीकी समस्याओं के कारण कुल 137 BU (0.57 प्रतिशत) 113 CU (0.60 प्रतिशत) और 349 VVPAT (1.85 प्रतिशत) बदले गये। द्वितीय चरण के निर्वाचन में एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइट के कैडेटों ने मतदान केन्द्र पर वृद्धजन मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने में बड़े उत्साह से मदद की गई।

News Desk

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!