छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

अंबिकापुर: प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली,पुलिस द्वारा की गई जांच कार्यवाही

अंबिकापुर: प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली,पुलिस द्वारा की गई जांच कार्यवाही

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रसव कराने आई महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। प्रसव के बाद से महिला अस्पताल से लापता चल रही थी। मृतक महिला ने अस्पताल में स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। जिसके 7 घंटे बाद गांधी चौक के दुर्गा मंदिर के पास उसका शव मिला है।

बता दे, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। सूरजपुर जिला के ग्राम गौरा में इलाज के लिए महिला को लेकर आए थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल यह पूरा मामला है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

महिला को चिकित्सालय से गाँधी स्टेडियम तक पहुंचाने वाले प्रत्येक वाहन चालकों से घटना के बारे मे ली गई जानकारी, सीसीटीवी से महिला के द्वारा स्वयं अलग अलग वाहनो मे बैठकर गाँधी स्टेडियम के प्रवेश गेट तक पहुंचने की हुई पुष्टि।

मृतिका के शव निरीक्षण के दौरान शरीर मे किसी भी प्रकार के बाह्य चोट का होना नही पाया गया हैं, डॉक्टर द्वारा शार्ट पीएम मे सामान्य मृत्यु का होना किया गया हैं।

दिनांक 22/11/23 के मध्य रात्रि ग्राम गौरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर निवासी लक्ष्मी मरावी को सिकलसेल बीमारी से ग्रसित होने एवं गर्भवती होने पर बेहतर ईलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर से अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किये जाने पर महिला के परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय अम्बिकापुर मे भर्ती कराया गया था, ईलाज के दौरान उक्त महिला प्रसव पीड़ा बढ़ने पर दिनांक 24/11/23 को मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मे समय से पूर्व नवजात शिशु को जन्म दी, प्रसव पश्चात महिला ठण्ड लगने की बात अपने परिजनों को बोलकर चिकित्सालय के बाहर धुप तापने के लिए आई थी, कुछ देर बाद मातृ एवं शिशु चिकित्सालय से उक्त प्रसूता के लापता होने एवं लापता होने के कुछ घंटो बाद उक्त महिला का शव गाँधी स्टेडियम के प्रवेश गेट के पास मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी।

मामले को संज्ञान मे लेकर पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे उक्त प्रसूता के चिकित्सालय से लापता होकर गाँधी स्टेडियम के प्रवेश गेट के पास तक पहुंचने एवं प्रसूता की हुई मौत की अग्रिम जांच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर मृतिका के मौत का स्पष्ट कारण पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया था।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

पुलिस टीम द्वारा मामले में अग्रिम कार्यवाही करते हुए चिकित्सालय परिसर मे लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई, फूटेज जांच मे उक्त महिला कुछ देर तक अस्पताल परिसर मे ही बैठी दिखाई दी, जो महिला थोड़े देर बाद चिकित्सालय के सामने से एक आटो में बैठकर ऑटो चालक को अपने ग्राम गौरा छोड़ने के लिए बोली ,जो ऑटो चालक द्वारा गौरा तक ना जा पाने की बात बोलने पर बस स्टैंड तक छोड़ने के लिए बोली, जो ऑटो चालक द्वारा उक्त महिला को बस स्टैंड तक छोड़ा गया, जो शहर मे लगे विभिन्न सीसीटीवी फूटेज के मिलान करने पर एवं ऑटो चालक से पूछताछ करने पर ऑटो चालक द्वारा उक्त महिला को सही सलामत बस स्टैंड मे छोड़ना पाया गया, उक्त महिला द्वारा बस स्टैंड से प्रतापपुर जाने वाली बस मे बैठकर ग्राम गौरा जाने की बात बताई, उक्त बस के बस स्टैंड से निकलने पश्चात गाँधी चौक के आगे सवारी लेने हेतु रुकने पर महिला बस से ना जाने की बात बोलते हुए स्वयं उतर गई, जो बस कंडक्टर एवं बस चालक से पूछताछ मे उक्त महिला का अकेले बस से उतरना पाया गया, बस से उतर जाने के पश्चात उक्त महिला गाँधी स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर बैठे थी, बैठने के कुछ घंटो बाद महिला अचेत हो गयी थी, जो महिला के अचेत होने की सूचना पर डायल 112 एवं डायल 108 मे कर्तव्यस्थ कर्मचारियों द्वारा उक्त महिला को जिला अस्पताल लाया गया था, जो डॉक्टरों की टीम द्वारा उक्त महिला को जांच पश्चात मृत घोषित कर दिया गया।

उक्त मृतक महिला के साथ किसी भी प्रकार की संज्ञेय अपराध घटित होने की आशंका को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला का शव निरीक्षण किया गया जो महिला के शव मे किसी भी प्रकार का बाह्य चोट होना नही पाया गया एवं उक्त महिला का पोस्टमार्टम कराने पर डॉक्टर्स की टीम द्वारा शार्ट पीएम मे सामान्य प्रकृति का मौत होना लेख किया गया हैं, महिला के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई हैं,अब तक की जांच मे महिला के साथ किसी भी प्रकार के संज्ञेय अपराध का घटित होना नही पाया गया हैं, मामले मे परिजनों से पूछताछ किया जा रहा हैं, अग्रिम जांच जारी हैं।

Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!