
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने पर नाराजगी
सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के बैनर तले 19 को रायपुर में होगा धरना
रायपुर//डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का नाम बदलने से नाराज मनवा कुर्मी समाज ने सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के बैनर तले 19 तारीख को नया रायपुर धरना स्थल पर सुबह 10 बजे से एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने कहा कि योजना का नाम बदलना छत्तीसगढ़ के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज सुधारक डॉ. खूबचंद बघेल का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ की पहचान और गौरव को ठेस पहुंचाने वाला है, जिससे समाज में भारी आक्रोश है।
सर्व छत्तीसगढ़िया समाज के
प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बताया कि इस धरना-प्रदर्शन में सतनामी समाज, आदिवासी समाज, धोबी समाज, सेन समाज, कलार समाज, साहू समाज, चंद्राकर समाज समेत समस्त छत्तीसगढ़िया समाज और संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई छत्तीसगढ़ के सम्मान की है और सरकार को जल्द से जल्द योजना का पुराना नाम बहाल करना चाहिए।
श्री कश्यप ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो भविष्य में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में प्रदेशभर से हजारों लोगों के शामिल होंगे। वही सभी दसों राज के राज प्रधान ,जागेश्वर वर्मा रायपुर,ठाकुर राम वर्मा तिल्दा, सत्यभामा परगनिहा धमधा, सुनीता वर्मा बलौदा बाजार, नीलमणि परगनिहा धरसीवा,हरिराम वर्मा अर्जुनी, चिंता राम वर्मा चन्द्रखुरी ,रामखिलावन वर्मा पलारी, ईश्वरी वर्मा दुर्ग, युगल अडील पाटन राज इस आंदोलन का प्रभारी बनाए गए है ।