
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कुंबकोणम मठ से चार प्राचीन मूर्तियां, तंजौर चित्रकला जब्त
कुंबकोणम मठ से चार प्राचीन मूर्तियां, तंजौर चित्रकला जब्त
चेन्नई/ तमिलनाडु के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की मूर्ति शाखा ने कुंबकोणम में एक धार्मिक संस्थान में छिपायी तंजौर चित्रकारी के अलावा कांसे की चार मूर्तियां बरामद की हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.
हिंदू मुन्नानी के राम निरंजन तथा 20 अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद तलाशी के दौरान मूर्ति शाखा के कर्मियों ने भगवान नटराज, तिरुवाची के साथ देवी शिवकामी, तिरुवाची के साथ गणेश, बाला धनदयुत्तपानी और 63 नयनमार वाली तंजौर चित्रकारी बरामद की।.