
राशनकार्ड नवीनीकरण की अंतिम तिथि 25 फरवरी तक निर्धारित
बीजापुर //छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित समस्त राशनकार्डो के नवीनीकरण हेतु 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई थी। इस संबंध प्राप्त नवीन निर्देश है कि राशनकार्ड नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 तक निर्धारित है। समस्त ग्राम पंचायत सचिव पंचायत स्तर पर तथा नगरपालिका कर्मचारी कार्ड एवं उचित मूल्य दुकान स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार कर शेष राशनकार्डधारियों के आवेदन प्राप्त कर नवीनीकरण करने की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करे।
ऐसे राशनकार्ड जिसमें आधार सीडींग नही हुआ है उसमें ग्राम पंचायत सचिव/सरपंच/वार्ड पार्षद पदमुद्रा सहित हस्ताक्षर कर प्रमाणित करेंगे। जिसे राजस्व अधिकारी भी प्रति हस्ताक्षर करेंगे जिसका उपयोग आधार हेतु पीओआई के रुप में किया जा सकेगा।