
सिटी कोतवाली पुलिस ने 8 गुण्डों बदमाशों को थाना तलब कर दी गई समझाईश
सिटी कोतवाली पुलिस ने 8 गुण्डों बदमाशों को थाना तलब कर दी गई समझाईश
बेमेतरा – आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत आज 20 मार्च को थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा एवं स्टाफ द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली त्यौहार को मद्देनजर रखते हुये थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत निवासरत 8 गुण्डा बदमाशो को थाना तलब कर समझाईश दिया गया।