
गरियाबंदछत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाता जागरूकता के तहत प्रलोभन दहन कार्यक्रम 24 मार्च को
लोकसभा निर्वाचन 2024; मतदाता जागरूकता के तहत प्रलोभन दहन कार्यक्रम 24 मार्च को
गरियाबंद // जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधियां संपादित की जा रही है। इसी कड़ी में रविवार को होलिका दहन के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में शाम 4 बजे से प्रलोभन दहन का कार्यक्रम किया गया है। प्रलोभन दहन कार्यक्रम के माध्यम से सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत और प्रलोभन मुक्त मतदान करने के लिए तथा निष्पक्ष रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करने अपील किया है।