
राज्य
पाली : सख्त हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत, सड़क निर्माण के ठेकेदारों को दी कड़े लहजे में समझाइस..
कोरबा/पाली 15 फरवरी : अपने चुटीली बातो से दिल जितने के बाद डॉ महंत सड़क निर्माण को लेकर अपने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने मंत्रियो और विधायकों को निर्देशित किया की बिलासपुर-कटघोरा-कोरबा-चाम्पा सड़क का निर्माण किया जा रहा है लेकिन वे देख रहे है की ठेकेदार निर्माण में ज्यादा ठेकेदारी दिखा रहे है, ऐसा नहीं चलेगा. सड़क निर्माण में न ही समयसीमा से कोई समझौता होगा और ना ही गुणवत्ता से. इसके उन्होंने प्रवासियों के मामले पर भी अपनी बाते कही. डॉ महंत ने बताया की कोरबा के विकास में पहली भूमिका यह के स्थानीय लोगो की हो. उन्हें रोजगार मिले सरकार यह सुनिश्चित करे. आज जिले में ना ही कोयले की कमी है और ना ही पानी की. विकास के लिए भी सरकार के पास पैसे है लेकिन ध्यान रहे की ऐसा ना हो की कोरबा की जनता प्रदूषण झेले और फायदा कोई और ले जाए.












