
ग्राम पंचायत माहुलकोट मे ग्रामसभा आयोजन किया गया।

खिरसिन्दुर नागेश/गरियाबंद/विकासखंड देवभोग के ग्राम पंचायत माहुलकोट मे आज ग्राम सभा आयोजन किया गया । ग्राम सभा में मुख्य एजेंडा आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण को लेकर क्या गया। जिसमें मुख्य रुप से सर्वे गडक 1 ग्राम पंचायत माहुलकोट रोजगार सहायक यशवंत कुमार नागेश एवं गंडक 2 मेट अश्विन कुमार नागेश एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा किया गया। आज सत्यापन हेतु ग्राम पंचायत द्वारा अनुमोदन किया गया। ग्राम पंचायत माहुलकोट में कुल 652 सर्वे क्या गया जिसमें कूल 248 हितग्राहियों को ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है।
ग्राम सभा का सर्वप्रथम पंचायत सचिव द्वारा ग्रामीण जनों को संबोधित कर योजना के बारे बताया गया। ग्राम सभा में ग्रामीणों के द्वारा जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु, सर्वजनिक देवालय स्थान कि अतिक्रमण हटाने हेतु, एवं ध्रुव समाज के लिए सामुदायिक भवन हेतु, ग्रामीणों द्वारा सरपंच को आवेदन प्राप्त हुआ एवं सचिव द्वारा नल जल योजना के द्वारा प्राप्त नल कनेक्शन की जानकारी लिया गया।
इस ग्रामसभा में मुख्य रूप से पंचायत सचिव श्री गिरीश साहू एवं सरपंच श्री टंकधर नागेश रोजगार सहायक जसवंत कुमार नागेश ग्राम सेवक श्री उत्तर यादव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ












