
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन में शामिल हुए विधायक नेताम उत्तर बस्तर कांकेर,
जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के समापन में शामिल हुए विधायक नेताम उत्तर बस्तर कांकेर,
उत्तर बस्तर कांकेर// जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन 21 दिवसीय खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर के मैदान में मुख्य अतिथि विधायक कांकेर आशाराम नेताम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, केन्द्रीय बीज प्रमाणनबोर्ड के सदस्य भरत मटियारा, जनपद पंचायत अध्यक्ष रामचरण कोराम सहित अन्यजनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। समापन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री नेताम ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहाकि शिविर में भाग लेने वाले सभी बालक एवं बालिका इसी तरह खेलते रहें और आगेबढ़ते हुए राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में अपनीपहचान बनाएं। पूर्व विधायक श्री शोरी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन निवास करता है। इसलिए खेल विभाग द्वारा समय-समय पर आयोजित खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेते रहें और अपने आपको हमेशा फिट रखें। श्री भरत मटियारा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी सम्मानित प्रशिक्षकों को ट्रैक-सूट एवं प्रशिक्षणार्थियों को टी-शर्ट,प्रमाण पत्र, तथा फुटबॉल विजेताओं को ट्रॉफी वितरित किए गए। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, खेल एवं युवाकल्याण सुश्री आस्था बोरकर एवं प्रभारी खेल अधिकारी श्री संजय जैन द्वारा आभार व्यक्तकिया गया। उल्लेखनीय है कि खेलएवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भीखिलाड़ियों को प्रशिक्षण योजनांतर्गत जिला स्तरीयग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 मईसे 31 मई तक एवं 20 जून से 26 जून तक किया गया। जिलास्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में लगभग 170 बालक एवं बालिकाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और विभिन्न खेल विधाओं की बारीकियोंसे रूबरू हुए। खेल प्रशिक्षण शिविर में खेलप्रशिक्षण शिविर में फुटबॉल, कराटे, खो-खो, एथेलटिक्स, हैण्डबॉल,व्हालीबॉल, बैडमिंटन खेल का प्रशिक्षण संबंधित खेल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर हेतु व्यवस्थित खेल मैदान, खेल सामग्री, प्रशिक्षक की व्यवस्था, प्रशिक्षण ले रहेखिलाड़ियों को शुद्ध पेयजल, पौष्टिक आहार आदि समस्त व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया। समापन समारोह के अवसर पर पुरूष वर्ग का फुटबालमैच का आयोजन किया गया, जिसमें सरोना फुटबाल क्लब, सिंगारभाट फुटबाल क्लब, सेंटमाईकल स्कूल, जूनियर फुटबाल क्लब ने भाग लिया। इसमें सरोना फुटबॉल क्लब प्रथम, सिंगार भाट फुटबॉल क्लब द्वितीय, सेंट माईकल स्कूल तृतीय एवं जूनियर फुटबॉल क्लब चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।