
क्षेत्र की जनता से मेरा रिश्ता एक परिवार की भांति, जो रहेंगा हमेशा – आशीष छाबड़ा
विधायक आशीष छाबड़ा ने बेमेतरा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया अपना आवेदन
बेमेतरा – विधायक आशीष छाबड़ा ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए आज मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा के समक्ष आवेदन फॉर्म प्रस्तुत किया। आवेदन प्रस्तुत करने से पूर्व विधायक कार्यालय बेमेतरा में भारी संख्या में क्षेत्र व विधानसभा के कांग्रेस सदस्यों, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा, जहां विधायक आशीष छाबड़ा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी के आशीर्वाद एवं मेहनत के दम पर मैं विधायक बना तथा आप सभी के मार्गदर्शन में मैंने पूरे 5 वर्ष अपनी ओर से पुरा प्रयास किया कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा कर सकूं, आज फिर चुनाव का समय आ गया हैं, मैं पुन: आप लोगों के आशीर्वाद से इस चुनावी समर में बेमेतरा की जनता की सेवा के लिए अपना आवेदन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेमेतरा को प्रस्तुत करने जा रहा हूं, मुझे पूर्ण विश्वास हैं कि जिस तरह पूर्व में आप सभी का सहयोग, समर्थन तथा मार्गदर्शन मुझे मिलता रहा हैैं, वह आगे भी मिलता रहेगा। बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की जनता से मेरा रिश्ता एक परिवार की भांति हैं और भविष्य में भी यह रिश्ता एक परिवार को सुदृढ़ करेगा, आप सभी जो मेरे आवेदन फार्म जमा करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं मैं आप सभी को हार्दिक रूप से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। कांग्रेसजनों की मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने पैदल रैली के रूप में विधायक कार्यालय बेमेतरा से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भवन तक रैली निकालकर अपना आवेदन जमा किया। विधायक आशीष छाबड़ा के साथ भारी संख्या में युवा तथा बुजुर्गों ने विधायक आशीष छाबड़ा का साथ दिया। इस दौरान विधायक आशीष छाबड़ा के साथ चलने वालों में गणेश गौसेवक, अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, टीआर साहू, अविनाश तिवारी, शशिप्रभा गायकवाड़, ललित विश्वकर्मा, शकुंतला मंगत साहू, प्रणीश चौबे, मनोज शर्मा, रोशन वर्मा, रवि परगनिया, चंद्रशेखर परगनिया, शिवा चंद्रवंशी, बबला वर्मा, कविता साहू, मिथलेश वर्मा, दयासिंह वर्मा, जोगिंदर छाबड़ा, नवीन ताम्रकार, बल्लू सिंह राजपूत, राजा वर्मा, घसिया राम साहू, मौजीराम साहू, कमल साहू, रासबिहारी कुर्रे, भारत भूषण साहू, किशन साहू, हीरादेवी वर्मा, नवाज खान, संदीप राजपूत, सूर्यप्रकाश शर्मा, तुम्मन साहू, मोहित वर्मा, संतराम यादव, सुनील नामदेव, राजेश दुबे, राजेश चंदेल, ऋषि वर्मा, बहल वर्मा, अनिल यदु, खेमराज वर्मा, लीलाराम निषाद, चिंता कोशले, नेहा सुराना, सविता हिरवानी, रश्मि मिश्रा, जया साहू, रानी साहू, ममता वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ बेरला, रीता पांडे, राम ठाकुर, राजू साहू, धरम वर्मा, रेहाना रवानी, मिटा नामदेव, सिद्धि खान, राजू पारकर, विनोद परगनिया, रोशन वर्मा, राजू साहू, रामसिंह वर्मा, खेमलाल वर्मा, प्रभात श्रीवास्तव, संतोष साहू, हरसेवक सिन्हा, ओमप्रकाश साहू, अजय सेन, विक्की मिश्रा, प्रतीक दुबे, ऋतिक तिवारी, राजा साहू, फत्ते पटेल सहित बड़ी संख्या कांग्रेसीगण उपस्थित रहें।