
सामाजिक सौहार्द्रता और समरसता स्थापित करता न्यौता भोज
सामाजिक सौहार्द्रता और समरसता स्थापित करता न्यौता भोज
उत्तर बस्तर कांकेर/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर स्कूलों में सामूहिक न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के तहत जिले के स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त भोजन प्रदाय करने हेतु न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता और सौहार्द्रता स्थापित कर सामूहिक भोज को प्रोत्साहित करना है। कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में अब तक 02 हजार 650 स्कूलों में न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित कर 87 हजार 163 बच्चों सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और अधिकारी- कर्मचारियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि न्योता भेज आयोजन के तहत जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड में 372 स्कूलों में न्योता भोज कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें से 10 हजार 370 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। इसी प्रकार विकासखण्ड भानुप्रतापपुर में 283, लाभार्थी 8 हजार 693, विकासखण्ड चारामा में 347 स्कूलों में 14 हजार 534 लाभार्थी, दुर्गूकोंदल में 267 में 10 हजार 50 लाभार्थी, विकासखण्ड कांकेर में 385 स्कूलों और विभिन्न स्थानों में 12 हजार 489 लाभार्थी, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड में 674 स्थानों में 21 हजार 428 लाभार्थी और नरहरपुर विकासखण्ड में 322 स्थानों में 9 हजार 609 बच्चों को लाभान्वित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत स्कूलों में विद्यार्थियों को गुणवत्ता एवं पोषणयुक्त भोजन प्रदाय किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य सिर्फ भोजन कराना ही नहीं अपितु विद्यार्थियों को पौष्टिक आहार प्रदान करना भी है। शुभ अवसर जैसे- विवाह, जन्मदिन, वर्षगांठ, गृह प्रवेश आदि मौके पर अपना सहयोग प्रदान कर इस पुनीत कार्य में साझेदारी कर सकते हैं। इससे सामाजिक समरसता और सहभागिता की भावनाएं भी विकसित होती हैं।