
“कारवां दोस्ती का” बैनर तले सरगुजा सम्भाग में पर्यटन को बढावा
अंबिकापुर//सरगुजा सम्भाग में विविध पर्यटन स्थलों की खोज कर उनका जनमानस से साक्षत्कार कराने वाले अधिवक्ता जयेश वर्मा और उनके साथियों की पहल पर ‘कारवां दोस्ती का’ बैनर तले सम्भाग में पर्यटन को बढावा देने के लिये देश के विभिन्न राज्यों के 42 लोगों का दल सरगुजा सम्भाग के भ्रमण पर आया हुआ है। ख्यातीलब्ध ब्लॉगर, पर्वतारोही, पत्रकार, टी0व्ही0 कलाकार लेखकों, सेवानिवृत अधिकारियों के इस दल के सदस्य पंजाब, हरियाणा, उत्त्रप्रदेश, गुजरात, झारखंड, राजस्थान के लोग शामिल हैं। यह दल 16 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक सरगुजा संभाग के साथ ही पडोसी झारखंड के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर इन पर्यटन स्थलों के साथ ही सरगुजा की लोक संस्कृति और जनजीवन का नजदीकी से अध्ययन कर इन्हें विश्व पटल के सम्मुख रखेगा। सरगुजा सम्भाग और यहां का प्राकृतिक सौदर्य, जनजातीय जनजीवन के मूलतत्व आज भी देश-विदेश के सम्मुख समग्रता के साथ उजागर नहीं हुए हैं। ‘कारवां दोस्ती का’ बैनर तले आयेजित इस कार्यक्रम से जुडे लोगों के माध्यम से संभाग के इस विशिष्ट पहचान को सामने लाने में मदद मिलेगी, जिससे सम्भाग का पर्यटन उद्योग न केवल समृद्ध होगा साथ ही क्षेत्र को एक आर्थिक सफलता भी हासिल होगी। 42 लोगों का यह दल अगामी 1 सप्ताह में मां महामाया मंदिर, मैनपाट, डीपाडीह, सावंत सरना, रामगढ, महेशपुर, अमृतधारा, कैलाशगुफा, रजपुरी झरना के साथ ही पडोसी राज्य झारखंड के नेतरहाट एवं मध्यप्रदेश के अमरकंटक तक जायेगा।
अम्बिकापुर पहॅुंचे इन सभी पर्यटनविदों का सम्मान होटल अंबर में सरगुजा जिले के पर्यटनविद एवं लेखन कला संस्कृति से जुडे सुरेन्द्र तिवारी, श्रीमति इति चतुर्वेदी, संदीप गुप्ता एवं अधिवक्ता जयेश वर्मा के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर सुरेन्द्र तिवारी ने दल के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ के उत्तरी छोर पर बसे सरगुजा संभाग के 6 जिले अपने लोक जीवन,समृद्ध आदिवासी संस्कृति, पर्यटन स्थल एवं नैसर्गिक परिवेश के कारण छत्तीसगढ राज्य के पर्यटन स्थलों में अनूठा स्थान रखते हैं। इसे लोक प्रटल पर प्रचारित करने की दृष्टी से अपना अमूल्य समय सरगुजा को देने के लिये उन्होंने दल के सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान दल के सदस्यों ने यह आश्वस्त किया कि उनका दल स्वयं के प्रयासों के अतिरिक्त अपने अन्य साथियों तक सरगुजा के पर्यटन समृद्धी को पहॅुंचा कर उसे प्रचारित करेगा। दल के सदस्यों ने कहा कि सरगुजा में पर्यटन की अपार संभावनाएं है।
हालांकि उन्होंने यहां पर्यटन स्थलों पर ढांचागत सुधार पर बल दिया साथ ही सुविधाओं के विस्तार के लिये पहल किये जाने की आवश्यकता भी बताई। इस दौरान सरगुजा जिले में पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रीति गुप्ता, प्रणव चक्रवर्ती, नाजिम खान, वेदांत चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।