
अपराधताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर साधा निशाना, कहा- FIR नहीं हुई तो जाऊंगा कोर्ट
भोपाल में कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव के रूह अफ़ज़ा पर कथित बयान को लेकर FIR दर्ज करने की मांग की। बोले- एक हफ्ता इंतज़ार करूंगा, FIR न हुई तो अदालत जाऊंगा।
भोपाल: दिग्विजय सिंह ने बाबा रामदेव पर निशाना साधा, FIR दर्ज करने की मांग की
भोपाल, मध्य प्रदेश।कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने योगगुरु बाबा रामदेव द्वारा हमदर्द के रूह अफ़ज़ा ब्रांड पर किए गए अप्रत्यक्ष टिप्पणी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा,
“मैं उम्मीद करता हूं कि जिस व्यक्ति ने अपराध किया है, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। मैं एक हफ्ते का इंतज़ार करूंगा, अगर एफआईआर दर्ज नहीं होती तो अदालत की शरण लूंगा।”
दिग्विजय सिंह का यह बयान बाबा रामदेव द्वारा कथित तौर पर दिए गए एक बयान के बाद सामने आया है, जिसे कई लोग सांप्रदायिक और व्यापारिक हितों पर हमला मान रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाला कदम बताया है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।