
सीएचसी अधीक्षक के अमानवीय व्यवहार से परेशान आशा बहुओं ने किया सीएचसी का घेराव
सीएचसी बिसवां की खुली पोल- जमकर हो रही अवैध वसूली
सीएचसी अधीक्षक के अमानवीय व्यवहार से परेशान आशा बहुओं ने किया सीएचसी का घेराव
रिपोर्टर अमन गोस्वामी बिसवां/ सीतापुर सीएचसी विसवां के अधीक्षक के अमानवीय व्यवहार से परेशान आशा बहुओं व आशा संगिनी नें सोमवार को सीएचसी में विरोध प्रदर्शन कर सीएचसी की भ्रष्टाचारी पोल को खोल दिया सीएचसी अधीक्षक की तानाशाही रवैया से आशा बहुओं का कई महीनो का मानदेय नहीं मिल सका है और व रोज की रोज भ्रष्टाचारी नीति का शिकार होती जा रही है आशा बहुओं ने सीएचसी कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि चाहे जननी सुरक्षा योजना हो या फिर नसबंदी के लाभार्थियों का पैसा उनके तक नहीं पहुंचाया जा रहा है जिससे लाभार्थी अस्पताल के चक्कर लगाते रहते हैं अस्पताल में मरीज को भर्ती करवाना हो चाहे सीएचसी में जन्मे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना हो बिना घूस के कोई कार्य नहीं होता नियमतः सभी कार्य निशुल्क होते हैं लेकिन यहां 50 रुपये देने ही पड़ते हैं आशा बहुओं के द्वारा सीएचसी अधीक्षक से अपने मानदेय को लेकर बात की गई तो अधीक्षक ने आशाओं पर रौब जमाते हुए कहा कि तुम्हारा मानदेय भाजपा ही देगी जिससे साफ जाहिर होता है कि एक तरफ भारत सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं के द्वारा पर मातृ शक्ति को मजबूत करने मे लगी हुई है वहीं दूसरी ओर सीएचसी अधीक्षक सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाने पर तुले हुए हैं।अब देखना यह है कि शासन प्रशासन द्वारा इन भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्रवाई होगी या फिर आशाओं को निराशा ही हाथ लगेगी।