
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा का बलरामपुर में प्रथम आगमन, स्वागत एवं अभिनंदन कार्यक्रम
बलरामपुर/राजपुर।भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त तेजस्वी प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल योगराज टिकरिहा का आज बलरामपुर जिले में प्रथम आगमन हुआ। उनका स्वागत एवं अभिनंदन अग्रसेन भवन, राजपुर में किया गया।
कार्यक्रम में जिले के भाजपा कार्यकर्ता, युवा मोर्चा सदस्य और स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर नए प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया और संगठन की गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी के प्रति आशा व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रदेश युवा संगठन को और मजबूत करने और भाजपा की विचारधारा का जन-जन तक प्रचार-प्रसार करने के संकल्प व्यक्त किए।