
ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की मूलभूत समस्याओं को दूर करने की मांग सचिव को सौंपा ज्ञापन
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ बिश्रामपुर राजेश जैन के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर का वार्ड क्रमांक एक का समस्याओं को लेकर शिवनंदनपुर सचिव को ज्ञापन सौंपा गया!
जिसमें किया गया है कि वहां के सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी है एवं पानी जमा होने से बरसात के दिनों में चलना भी मुश्किल हो जाता है । नालियों की स्थिति बद से बदतर है पूरी नालियां जाम हो चुकी हैं और गाजर घास से पूरी भर चुकी है वहां की स्थिति ऐसी है कि बरसात के दिनों में वहां गंदगी व बदबू से बुरा हाल है। बीमारी संक्रमण फैलने का पूरा डर है।
ग्राम पंचायत शिवनंदन पुरके सचिव को वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन देकर जल्द से जल्द वहां नाली मरम्मत एवं सफाई कराई जाए एवं सड़क का निर्माण का कार्य जल्द से जल्द कराया जाए। ज्ञापन देने वालों में चरणजीत सिंह रईस कुरैशी अहमद खान आशीष सिंह मोहित गुप्ता मृत्युंजय गुप्ता विमलेश गुप्ता एवं प्रकाश सवाई शामिल थे।












