
कलेक्टर ने किया देवनगर उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण
लंबित प्रकरण, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी का प्रतिवेदन समय पर मंगाकर शीघ्रता से पूर्ण करने दिए निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़/ सूरजपुर/आज 22 जुलाई 2021/कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने देवनगर उप तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग की कार्य के प्रगति की जानकारी ली तथा कार्य योजना बनाकर न्यायालयीन प्रक्रिया को समय पर निराकरण करने तहसीलदार को निर्देश दिए। कलेक्टर ने लंबित प्रकरण, राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी का प्रतिवेदन समय पर मंगाकर शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने तहसील मे लंबित समस्त प्रकरण का अवलोकन किया। लंबे समय से लंबित प्रकरणों का अवलोकन कर शीघ्र निराकरण करने हेतु तहसीलदार को निर्देश दिए।
उन्होने डिजिटल हस्ताक्षर, मोबाइल नंबर, आधार सीडिंग, किसान पुस्तिका, जेण्डर के ऑनलाइन प्रविष्टि के जा रहे कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर द्वारा निराकृत प्रकरणो को रिकार्ड रुम में जमा कराने का निर्देश दिया गया साथ ही अप्रारंभ, अविवादित, नामांतरण प्रकरणो पर तत्काल कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जिन अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा प्रकरणो पर शीघ्र आदेश पारित किया जा चुका है उनका रिकार्ड दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान राजस्व आमला उपस्थित थे।












