
कलेक्टर ने ली माईनिंग, उद्योग, एसईसीएल की समीक्षा बैठक
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर आज27 जुलाई 2021को कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने आज खनिज विभाग, जिला उद्योग एवं व्यापार विभाग, एसईसीएल की समीक्षा बैठक ली।
उन्होने सीएसआर मद से कितने प्रकरण भेजे गए है, वर्षवार कार्यवाही करने एवं सीएसआर मद से बन रहे निर्माणधीन कार्यो को समय मे पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा खनिज विभाग से अवैध खनन के प्रकरण की जानकारी ली तथा नियम विरुद्ध रेत खनन करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने उद्योग विभाग द्वारा फूडपार्क की जानकारी लेते हुए जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए तथा उद्योग विभाग में कितने योजना संचालित हो रहे है जानकारी देने कहा।
कलेक्टर ने एसईसीएल बिश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र में कुड़ा, कचरा फैले होने की शिकायत प्राप्त हो रही है उसे निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होने एसईसीएल क्षेत्र एवं माईनिंग विभाग को सफाई व्यवस्था, पानी निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने कहा है।
कलेक्टर ने कोरोना के नियंत्रण एवं बचाव के लिए निर्धारित गाईडलाइन का पालन करने सख्त निर्देश दिए। उन्होने एसईसीएल को वर्मी कम्पोस्ट खरीदी की जानकारी ली तथा अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट खरीदने के निर्देश दिए।