
गुरु द्वारा सड़क मार्ग नगर का सबसे श्रेष्ठ होगा मार्ग -पार्षद संजीत यादव
पुत्रियों को आगे लाने के उद्देश्य से इन्हीं से कराया गया पौधारोपण
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/ विश्रामपुर– आज स्थानीय गुरुद्वारा मार्ग में लोगों ने विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का पौधारोपण कर इसकी सुरक्षा की जिम्मेदारियां एक दूसरे ने स्वेक्षा से ली।आज इस पौधारोपण का मुख्य विशेषता यह रहा की सभी पौधे कन्या के हाथ से लगवाया गया।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 12 के अंतर्गत आने वाला गुरुद्वारा सड़क मार्ग पर वार्ड पार्षद संजीत यादव के नेतृत्व में आज स्थानीय गुरु सिंह सभा के ज्ञानी कार्नेल सिंह सहित हीरा गुरमीत सिंह गिल, पलवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, परमजीत सिंह पमे,हेमराज सिंह, रामकुमार यादव, राजेंद्र बहादुर के सी , लगन सिंह ने गुरुद्वारा रोड में विभिन्न प्रजाति के वृक्षों का पौधा रोपण किया। इन वृक्षों के साथ विभिन्न प्रजाति के पुष्प भी लगाए गए। सभी पौधे डीएवी कक्षा की छात्रा हर्षदीप कौर से कराया गया परंतु सभी पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उपस्थित व्यक्तियों ने ली। वार्ड के हेमराज सिंह ने पौधों की सिंचाई की जिम्मेदारी ली जबकि लग्न सिंह, पंचू दादा, राजेंद्र बहादुर के सी ने सुरक्षा एवं देखरेख की जिम्मेदारी ली। इसी तरह वार्ड पार्षद संजीत सिंह ने इस पूरे वार्ड में पौधों की सुरक्षा के लिए खूबसूरत बाड़ लगाने की बात कही। इस बाड में बेहतरीन उत्तम किस्म के पुष्प लगाने की बात ही नहीं बल्कि जल्द इसकी शुरुआत का संकल्प भी लिया। वार्ड पार्षद ने कहा कि नगर पंचायत बिश्रामपुर का सबसे बेहतरीन खूबसूरत इस मार्ग को सुसज्जित करना हमारा मुख्य उद्देश्य होगा। बहरहाल आज पौधारोपण का खासियत यह रहा कि पूरे पौधों का रोपण एक कन्या से करा कर पुत्रियों को आगे बढ़ाने का संदेश दिया गया!












