
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट – 5 सूत्रीय मांगे रख श्रमिक संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की
रिमझिम बारिश के बीच , एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के कार्मिक प्रबंधक जी एस राव को सौंपा ज्ञापन में श्रमिक संगठनों ने उल्लेख किया है कि
हम सभी संयुक्त ट्रेड यूनियन के पदाधिकारी भारत सरकार द्वारा लिए जा रहे मजदूर विरोधी, उद्योग विरोधी, किसान विरोधी एवं जन विरोधी निर्णयों के विरोध में आज भारत बचाओ आंदोलन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं कि नए लेबर कोड बिलों को वापस लिया जाए तथा उनके क्रियान्वयन पर रोक लगाई जाए,कोल इंडिया का विनिवेश करण एवं निजी करण पर रोक लगाई जाए,
,किसानों के अधिकार छीनने वाले तीनों कानूनों को रद्द करते हुए जल्द से जल्द किसानों कीमांगों को पूरा किया जाए,बढ़ती महंगाई पर रोक लगाई जाए,उद्योग विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों को तत्काल वापस लिया जाए। आज रिमझिम बारिश के बीच क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में श्रमिक संगठनों ने छाता लगा कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। इस कार्यक्रम में एटक के क्षेत्रीय सचिव पंकज गर्ग, एचएमएस क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र मिश्रा, इंटक के क्षेत्रीय सचिव अमरजीत सिंह, सीटू के क्षेत्रीय सचिव ललन सोनी ,बलभद्र सेन सहित देवेंद्र सोढ़ी, कामदेव सिंह, हरगोविंद सिंह ,राजेश त्रिपाठी, राजू हुई सहित अन्य श्रमिक नेताओं की उपस्थित थी