छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़महासमुंदराजनीतिराज्य

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 10 जून तक

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 21 मई से 10 जून तक

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ओलिंपिक खेलों को बढ़ावा देने जिले में लगाया जा रहा प्रशिक्षण शिविर

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.26.21 AM
WhatsApp Image 2025-09-03 at 7.07.47 AM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.51.38 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.47.11 PM
WhatsApp Image 2025-09-02 at 10.40.50 PM
ABHYANTA DIWAS new (1)_page-0001

महासमुंद// कलेक्टर प्रभात मलिक के मार्गदर्शन में 21 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2024-25 का आयोजन जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के तत्वाधान में विभिन्न खेल संघों व संस्थाओं, व्यायाम शिक्षकों, प्रशिक्षकों के माध्यम से दिनांक 21 मई से 10 जून तक आयोजित किया जा रहा हैं। इस प्रशिक्षण शिविर से खिलाड़ी खेल विधाओं की जानकारियों से अवगत होंगे, जो उनके खेल कौशल में सहायक होगी। जिले में खेल का वातावरण बनेगा और नये खिलाड़ियों का रुझान खेलों की ओर बढ़ेगा और नवोदित खिलाड़ियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। समय सीमा की बैठक में कलेक्टर प्रभात मलिक ने जिले में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने निर्देश दिए हैं जिसके माध्यम से जिले में बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, ताइक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल, रग्बी, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, शतरंज, वुशु, खो खो, कबड्डी इत्यादि खेलों का प्रशिक्षण शिविर जिले में सब जूनियर, जूनियर वर्ग की बालक व बालिकाओं के लिए आयोजित किया जा रहा हैं। जो प्रातः एवं शाम 2-2 घंटे के लिए संचालित होंगे। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि महासमुंद जिले के विभिन्न 19 से अधिक खेलों में 21 मई से प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया जा रहे हैं जिसमें बास्केटबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कराटे, ताइक्वांडो, बॉल बैडमिंटन, हॉकी, एथलेटिक्स, सॉफ्टबॉल, बेसबॉल, रग्बी फूटबाल, वेटलिफ्टिंग, तीरंदाजी, लॉन टेनिस, शतरंज, वूशु, खो खो, कबड्डी इत्यादि खेल का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होंगे। मिनी स्टेडियम महासमुंद में बास्केटबॉल, शुभम तिवारी, हैंडबॉल सै. इमरान अली, बॉल बैडमिंटन अंकित लुनिया, एथलेटिक्स टिकेश्वर साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा में हॉकी, बॉल बैडमिंटन सेवन दास मानिकपुरी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग में सॉफ्टबॉल डॉक्टर सुनिल कुमार भोई व सहायक प्रशिक्षक अभिषेक नेहरू व बेसबॉल सेवन साहू, फुटबॉल निमेश मन्नाडे, रग्बी फुटबॉल ममता धीवर , एकलव्य आवासीय विद्यालय भोरिंग में तीरंदाजी एवन कुमार साहू, तुमगाँव में रुग्बी फुटबॉल जगदीश धीवर, सॉफ्टबॉल अभिषेक निर्मलकर, वॉलीबॉल ओंकार निषाद, सिटी स्पोर्ट्स क्लब में कराते आनंद वैष्णव, अभय दास, वन विभाग टेनिस कोर्ट में लॉन टेनिस, अंजनी साहू, चन्द्रोदय पब्लिक व बीटीआईरोड़ फॉरेस्ट ग्राउंड में ताइक्वांडो भीषम मांडले, कराते में – कराते स्कूल बीटीआई रोड़ नीलकंठ साहू , बॉल आश्रम बिहाझर में तीरदांजी पुनेंद्र चंद्राकर, पिरित राम साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खट्टी में वॉलीबॉल, भारोत्तोलन, गणेश कोसरे, वूशु में खिलेश बरिहा हाई स्कूल खेल मैदान बसना, कराते में मिनी स्टेडियम पिथोरा, वीरेंद्र डडसेना, मिनि स्टेडियम सरायपाली में वॉलीबॉल, फुटबॉल शुभ्रा डडसेना, लिंगराज देवांगन, खटखटी बसना में वॉलीबॉल भूपेश भोई, रिमजी सरायपाली में वॉलीबॉल हरिदास चौहान, मिनी स्टेडियम महासमुंद में फुटबाल अफजल अय्यूबी, एलआईसी ऑफिस महासमुंद में शतरंज संदीप पटले, सिटी ग्रांउड बसना में कराते वंशिका चौहन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बकमा बागबाहरा में तीरंदाजी ऋषि कपूर साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कलेंडा सरायपाली में वॉलीबॉल अंकित सेठ व छत्रपति पांडे, दरबेकेरा कोमाखान में तीरंदाजी भोजराम ठाकुर, हिरेंद्र देवांगन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुषदा रग्बी फुटबॉल कोमल साहू, दित्ती ध्रुव, अंजू प्रजापति, बोंदा सरायपाली खो खो हेम सागर कैवर्त्य, खीर सागर कैवर्त्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरकोट में वॉलीबॉल वासुदेव पटेल, कस्तूरबा छात्रावास बागबाहरा में कराते का शिविर वंदना देवांगन, वर्षा यादव व कबड्डी कुसुम यादव व सविता बरिहा के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा।
आयोजन में विभिन्न विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, वन, पुलिस, महिला एवम् बाल विकास, उच्च शिक्षा, राजस्व, नगर पालिका से आवश्यक समन्वय व सहयोग हेतु अपेक्षा की गई हैं। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के थीम को लेकर जिले में बालिकाओं की भागीदारी, खेल कौशल विकास को बढ़ावा देने, खेलों में बालिकाओं की भागीदारी, आत्म रक्षा, खेल को बढ़ावा देना, बालिकाओं को पुरुष्कार देने के लिए कराते, ताइक्वांडो, वूशु, मार्शल आर्ट, किक बॉक्सिंग, फिटनेस, योगा, जुंबा, मेडिटेशन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में इच्छुक बालक, बालिका शामिल होकर खेल की बारीकियां सीख सकते हैं।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!