
कोरोना को रोकने हेतु कार्यक्रमों में लोगों की संख्या निर्धारित
अम्बिकापुर 22 सितम्बर 2021/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव कुमार झा के द्वारा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम को देखते हुए मृत्यु संस्कार पर जन समूहों की संख्या 50 एवं अन्य कार्यक्रमों में जन समूहों की संख्या 150 निर्धारित कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का दर न्यूनतम है फिर भी संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक उपाय करना उचित एवं आवश्यक है। लोगों की भीड़ होने पर रोग बढ़ने की संभावना को देखते हुए कार्यक्रमों में उपस्थिति के लिए संख्या निर्धारित की गई है। आदेश का उल्लंघन होता है तो एपीडेमिक डिसीज एक्ट एवं विधि अनुकूल धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।