
वी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग विश्रामपुर के 90 छात्र छात्राएं लाइफ लाइन कैंप में देंगी अपनी सेवाएं।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ 26 सितंबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक विश्रामपुर में आयोजित लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में वी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 90 छात्र-छात्राओं की ड्यूटी लगाई गई है। सूरजपुर कलेक्टर महोदय द्वारा लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर के आयोजन में योगदान देने के लिए निजी शिक्षण संस्थानों के स्वयंसेवकों से मांग की गई थी। जिसके तारतम्य में वी.एम. कॉलेज आफ नर्सिंग बिश्रामपुर की संचालन समिति ने लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन केंद्र, मार्गदर्शन केंद्र, ओपीडी एवं शल्य चिकित्सा कक्ष व वार्ड में चिकित्सकों की सहायता करने एवं मरीज के संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बी.एस.सी. नर्सिंग अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं पासआउट विद्यार्थियों की कुल 90 विद्यार्थियों का दायित्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अस्पताल सूरजपुर द्वारा निर्धारित कर दी गई है। यह समस्त विद्यार्थी तीनों शिफ्ट में अपनी सेवाएं शिविर परिसर में प्रदान करेंगी और दिए जा रहे दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इस संबंध में वी.एम. कॉलेज आफ नर्सिंग के अध्यक्ष विजय राज अग्रवाल ने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 1999, वर्ष 2006 एवं वर्ष 2011 में आयोजित लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर की सफलता में संस्था ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था और इस बार भी आयोजित कैंप की सफलता के लिए दृढ़संकल्पित है तथा उनका प्रयास है कि शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित हो।इस शिविर में 26 सितंबर 2021 से 1 अक्टूबर 2021 तक आंख की जांच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी की जावेगी,3 अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर 2021 तक कान की जांच एवं कान की सर्जरी की जाएगी, 8 अक्टूबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक 14 साल से कम उम्र के लोगों के मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे फटे होंठ की जांच एवं सर्जरी भी की जावेगी। इसी मध्य 26 सितंबर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक मौखिक स्थान एवं ग्रीवा कैंसर जागरूकता एवं परीक्षण 26 सितंबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक बी.पी. शुगर की जांच एवं 9 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दांत की जांच एवं उपचार की जावेगी। वी.एम. कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संचालक विवेक कुमार अग्रवाल ने सभी से अपील की है कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस शिविर का आयोजन क्षेत्र के लिए बहुत ही लाभान्वित साबित होगी तथा उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसकी लाभ उठाने हेतु आग्रह किया साथ ही संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी तथा आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल नंबर 9926633666 पर संपर्क करने को कहा।













