
Surjpur News : जमीन मामले से उपजे विवाद में आरोपी ने पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी मौके से फरार पुलिस थाना जयनगर का मामला!
जमीन मामले से उपजे विवाद में आरोपी ने पिता-पुत्र की निर्मम हत्या कर दी मौके से फरार पुलिस थाना जयनगर का मामला
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़: जमीन विवाद के मामले में आरोपी ने अपने सगे चाचा और चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से मार कर निर्मम हत्या कर दी ।
य़ह पढ़े:- बाल श्रमिक, अपशिष्ट संग्राहक एवं भिक्षावृति करने वाले बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने चलाया जा रहा अभियान।
जानकारी के अनुसार जयनगर थाना अंतर्गत ग्राम कुंजनगर निवासी आरोपी जगधर राजवाड़े अपने ही चाचा कलम साय राजवाड़े उम्र 65 चचेरा भाई पारस रजवाड़े उम्र 45 वर्ष को बीती शाम 7:00 बजे के करीब उनके घर में घुसकर कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मृतक कलम साय राजवाड़े सेवा निर्मित कालरी कर्मचारी था। पुत्र पारस 45 वर्ष खेती किसानी करता था आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है। आरोपी और मृतक के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
य़ह पढ़े:- पिलखा क्षीर सिलफिली मे दुग्ध संकलन व वितरण हेतु दो पिकअप वाहन की आवश्यकता।
य़ह पढ़े:- सेफ फूड फॉर्मर प्रोड्युसर कम्पनी में सीईओ के 01 पद हेतु आवेदन आमंत्रित
य़ह पढ़े:- राष्ट्रीय थांग-ता प्रतियोगिता में सूरजपुर की बालिकाओं कास्य पदक जीता।