छत्तीसगढ़राज्यसूरजपुर

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी।

🔹 प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने ली जनरल परेड की सलामी।
🔹 अच्छे वेशभूषा व परेड पर कई पुलिस कर्मियों को दिया ईनाम।
🔹 कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।
🔹 पुलिस के अधिकारी व जवानों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।
🔹 शस्त्रागार, कैन्टीन, सामुदायिक भवन का लिया जायजा।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

🔹 गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख सीजी सूरजपुर: पुलिस लाईन सूरजपुर में शुक्रवार को आयोजित जनरल परेड का प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने सलामी ली। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के टर्न आउट का निरीक्षण किया तत्पश्चात् थाना प्रभारियों से टोलीवार स्कवार्ड ड्रिल करवाया। अच्छे वेशभूषा धारण करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्साहवर्धन हेतु ईनाम दिए। शासकीय वाहनों का जायजा लेकर कमियों को तत्काल सुधार कराने के निर्देश दिए। डाग स्क्वार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर डाग को बेहतर प्रशिक्षण देने पर डाग हेंडलर को ईनाम दिया।
🔹 कर्मचारियों की सुनी समस्या, किया निराकरण।
पुलिस अधीक्षक ने रक्षित केन्द्र में पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण किया। उन्होंने जवानों को कहा कि जब आप फिट रहेंगे तभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन अच्छे से कर सकेंगे इसके लिए चुस्त-दुरूस्त रहना आवश्यक है, इस हेतु पुलिस के जवानों को अपने फिटनेश पर विशेष ध्यान देने को कहा। ड्यूटी के दौरान अच्छे वेश-भूषा धारण करने, सौंपे गए कार्यो को पूरी ईनामदारी एवं लगन से करने, आमजन से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने के निर्देश दिए।
🔹 पुलिस के अधिकारी व जवानों ने किया बलवा ड्रिल का अभ्यास।
बलवा सहित अन्य घटनाओं से निपटने व नियंत्रित करने बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया। इसके लिए शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में बलवा ड्रिल का आयोजन हुआ इसके लिए अलग-अलग टीम बनाई गई जो बलवा ड्रिल के साजो-सामान व उपकरणों से लैस थी। बलवाईयों को तितर-बितर करने वाटर केनन का भी उपयोग किया गया। बलवा ड्रिल का अच्छा अभ्यास के लिए पुलिस कर्मिंयो की सराहना करते हुए उनके द्वारा बलवा ड्रिल संबंधी कार्यवाही एवं सावधानियों के बारे में बताया और ऐसी स्थिति निर्मित होने पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
🔹 शस्त्रागार, कैन्टीन, सामुदायिक भवन का लिया जायजा।
जनरल परेड़ के उपरान्त पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाईन के शस्त्रागार का निरीक्षण कर आम्र्स एम्युनेशन के रख-रखाव एवं उसके रिकार्ड का बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देश दिए। अधिकारी व जवानों की सुविधा के लिए खोले गए पुलिस कल्याण कैन्टीन का जायजा लिया। सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर साफ-सफाई बनाए रखने कहा। पुलिस के नव आरक्षकों के मेस का निरीक्षण कर रक्षित निरीक्षक को पौष्टिक भोजन बनवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एएसपी मुख्यालय पी.एस.महिलाने, ट्रेनी आईपीएस संदीप कुमार पटेल, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी, डीएसपी नंदिनी ठाकुर, डीएसपी अजाक पी.डी. कुजूर, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, जिले के थाना-चैकी प्रभारी सहित रक्षित केन्द्र व विभिन्न थाना चैकी के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

नशीली दवाइयों के साथ सरगना गिरफ्तार, थाना रामानुजनगर पुलिस की कार्यवाही।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!