
जनदर्शन में दिव्यांगों को मिला सहारा: वॉकर और श्रवण यंत्र पाकर बोले- अब हम आत्मनिर्भर
धमतरी में जनदर्शन के दौरान दो दिव्यांग जनों को वॉकर और श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। जिला प्रशासन की पहल पर मिले उपकरणों से हितग्राही हुए आत्मनिर्भर। पढ़ें पूरी कहानी।
सफलता की कहानी: जनदर्शन में पूरी हुई दिव्यांग नरोत्तम और रामाधीन की आशा
वॉकर और श्रवण यंत्र पाकर भावुक हुए हितग्राही, कहा- अब हम आत्मनिर्भर
धमतरी, 25 मई 2025 | धमतरी जिले में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन इस बार दो दिव्यांग जनों के लिए उम्मीद की किरण बनकर आया। ग्राम हरफतराई निवासी नरोत्तम बंजारे और ग्राम गिरहोलाडीह, सिंगपुर निवासी रामाधीन सिन्हा ने वॉकर और श्रवण यंत्र की मांग करते हुए जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया था।
कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने इन आवेदनों पर संवेदनशीलता के साथ तत्काल कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए। विभाग द्वारा शीघ्र आवश्यक दस्तावेज लेकर इन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा के हाथों वॉकर और श्रवण यंत्र वितरित किए गए।
नरोत्तम बंजारे ने वॉकर पाकर भावुक होते हुए कहा,
“अब मैं अपने दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर आश्रित नहीं हूं। यह वॉकर मेरे लिए नया आत्मबल है।”
वहीं रामाधीन सिन्हा ने कहा,
“अब मुझे श्रवण यंत्र मिलने से दूसरों की बातें स्पष्ट सुनाई देती हैं। पहले संकोच होता था, अब आत्मविश्वास लौटा है।”
दोनों हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया कि उनकी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं वास्तव में ज़रूरतमंदों तक पहुँच रही हैं।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में – मुख्यमंत्री पेंशन, कृत्रिम अंग प्रदाय, दिव्यांग छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा योजना, तीर्थ यात्रा योजना, आदि शामिल हैं। पात्र हितग्राही संबंधित जानकारी के लिए समाज कल्याण कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।