
बारिश के शुरूवाती दिन में ही अम्बिकापुर नगर निगम के सड़क सहित कई जगहो में पानी जाम
सबसे पहले सड़कों मे और नाला-नालीयों में पानी जाम होने कारण बताना चाहेगें आज के समय मे नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्रान्तर्गत जितने भी निर्माण कार्य कराया गया है जो कि आज से लगभग 10 से 15 वर्ष पूर्व कराया गया है। जो कि नगरनिगम के महापौर के द्वारा अपने मेयर इन कौन्शिल के बैठक में निर्णय लेते समय चूक की गई, जिसके स्वीकृति के समय विभिन्न कार्य अधूरे छोडे़ गये जिसमें नाली का ढ़कन न लगाने की स्वीकृति और बहुत से गलत निर्णय लेने केे कारण आज के समय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अम्बिकापुुर नगर निगम भाजपा सरकार के द्वारा 15 साल में किये गये निर्माण कार्य का पोल खुल रहा है जिससे आम नागरिक हो रहे परेशान अम्बिकापुर नगर निगम का क्षेत्र जो लगभग 15 किमी के क्षेत्र में है। जिसमें नगर निगम के भाजपा सरकार के द्वारा विभिन्न विकास कार्य कराया गया। जिसमें सडक नाला-नाली निर्माण व भवन निर्माण और विभिन्न निर्माण कार्य कराया गया। 15 साल में किये गये निर्माण कार्य जिसमें नाला-नाली का कार्य ऐसा किया गया है जिसमें नाला-नाली सड़क का निर्माण ढ़लान नही हाने और निर्माण उल्टा सीधा होना और आधा-अधूरा नाला-नाली ढ़कन लगने के कारण पानी सड़को से होकर आमजनो़ के घर के अन्दर पहुच जा रहा है महापौर के मेयर इन कौन्शिल के निर्माण के स्वीकृत के समय संबंधित विभाग के जनप्रतिनिधि और विभाग के अभियंताओं के द्वारा सही निर्णय लेकर बनाया जाता तो शायद शहर के आधा से अधिक नाला नाली खुला नही होता जिसके कारण आज बरसात में इतना ज्यादा परेशानियों का सामना नही करना पड़ता।
नगर निगम के खूली नाली नाला में सफाई कर्मचारियों के द्वारा भी झाडू लगाकर कचड़ो को नाली-नाला में डाल दिया जाता है। जिसके कारण भी शहर के आधा से अधिक नाला-नाली जाम होती है।जिस और नही नगर निगम केे अधिकारीयों और नही वार्ड पार्षद का ध्यान होता है।
कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश
कलेक्टर कुन्दन कुमार स्वयं शहर निरीक्षण के लिए निकले,वर्षा के मौसम को देखते हुए जल जमाव की स्थिति से निपटने लो लाइन क्षेत्रों, मुख्यमार्गों, चौक का किया अवलोकन,कलेक्टर ने की नागरिकों से अपील, शहर को स्वच्छ बनाये रखने प्रशासन का सहयोग करें, गलियों और सड़कों में ना फेंके
नागरिकों को जागरूक करने निगम अमले को निर्देश और पुनरावृत्ति पर जुर्माना करने के भी निर्देश












