
अंजुमन एहले इस्लाम इतेजामिया कमेटी के जावेद खान सदर नियुक्त हुए
अंजुमन एहले इस्लाम इतेजामिया कमेटी के जावेद खान सदर नियुक्त हुए
सोहागपुर। विगत दिनों नगर की अंजुमन एहले इस्लाम इंतेजामिया कमेटी का वक्फ बोर्ड भोपाल में पंजीयन हुआ है। बता दे कि वक्फ बोर्ड भोपाल CEO सैय्यद शाकिर अली जाफरी द्वारा जावेद खान को पंजीयन प्रमाण पत्र सौंपा है। पत्रानुसार अध्यक्ष के पद पर जावेद खान, उपाध्यक्ष अख़्तर खान एवं आदाब खान, सचिव शमीम खान, कोषाध्यक्ष अजमल खान, मेम्बर सईद खान, अहसान खान, मंजूर खान, समीर शाह, एजाज खान बनाए गए। कमेटी के सदर जावेद खान द्वारा बताया गया कि उक्त कमेटी नगर में सामाजिक जागरूकता, अशिक्षा, बेरोजगारी आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य करेगी। वहीं अंजुमन एहले इस्लाम इतेजामिया कमेटी के गठन पर बशीर खान मैनेजर, शेर खान अधिवक्ता, हनीफ खान अधिवक्ता, सैय्यद एजाज अली, हाजी इंदौरी सेठ, अनीश खान सदर कायमखानी मस्जिद, वसीम खान, हाजी अब्दुल रशीद, अबरार हुसैन, मुश्ताक बाबा सहित कई समाजबंधुओं ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को मुबारकबाद दी है