
छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए : भूपेश बघेल
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि स्पेशल विमानों से CRPF की टीमें आई है, सीआरपीएफ के वाहनों में बड़े-बड़े बक्से लाए गए हैं, जिसकी कहीं पर जांच नहीं की जा रही है. इन बक्सों में पैसा भी हो सकता है, सीआरपीएफ के वाहनों की भी जांच होनी चाहिए, निर्वाचन आयोग को इस पर संज्ञान में लेकर जांच करना चाहिए। निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए.
बड़ी साजिश❓
निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए.
आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है?
छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए.
प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया… pic.twitter.com/EgTvKaNp9P
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 2, 2023
निर्वाचन आयोग से अनुरोध है कि जितने भी स्पेशल प्लेन छत्तीसगढ़ में उतर रहे हैं, सबकी जाँच की जाए. आखिर बक्सों में भरकर क्या आ रहा है?
छापों के नाम पर आ रही ED और CRPF के वाहनों की भी जाँच की जाए. प्रदेश के लोगों को आशंका है कि चुनाव हारता देख भाजपा भर-भरकर रुपया ला रही है.