
झारखंड : युवती हत्याकांड का खुलासा जमीन विवाद में मारकर बालू में गाड़ा, युवती समेत दो गिरफ्तार
अजय सिन्हा लातेहार :- जिले के मनिका थाना क्षेत्र के टूआमदा कर्बला के पास 25 अप्रैल को औरंगा नदी बालू में मनिका थाना क्षेत्र के आटीखेता क्षेत्र अंतर्गत टांगरटूटवा टोला निवासी बलदेव भुइया की 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री सुशीला कुमारी का कंकाल पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद में सुशीला की हत्या कर शव को गाड़ दिया गया था। पुलिस ने इस संबंध में एक लड़की समेत अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने मामले का खुलासा करने के लिए बरवाडीह एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया एसडीपीओ की टीम ने 5 दिनों के अंदर मामले का उद्भेदन कर दिया। शुक्रवार को मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि जमीन विवाद को लेकर युवती सुशीला कुमारी की हत्या आटीखेता के टांगरटूटवा निवासी पूनम कुमारी व पलेहया निवासी अशोक कुमार के द्वारा युवती की हत्या कर शव को बालू में गाड़ दिया गया था। शव की पहचान युवती के कपड़े व क्लिप से हुई थी। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल दोनों लोगों को गिरफ्तार कर मंडल कारा भेज दिया गया है। पुलिस ने उनके पास से मोबाइल फोन सैंडल व हत्या में प्रयुक्त गड्ढा खोदने वाला लकड़ी बरामद किया है। छापामारी अभियान में पुलिस निरीक्षक शशि रंजन कुमार ,पुअनी सह थाना प्रभारी शुभम कुमार ,पुअनि कैलाश वाड़ा, पुअनी गौतम कुमार, महिला पुअनि शिल्पी भगत , सअनी परमानंद सिंह ,संजय मंडल, रीता देवी, मोहरी देवी समेत कई जवान शामिल थे।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]