ब्रेकिंग न्यूज़

लातेहार जिले के बालुमाथ थाना परिसर मे आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक

Latehar balumath

थाना परिसर मे बकरीद का त्यौहार मनाने को लेकर शांति समिति की गई बैठक

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

झारखंड प्रभारी अजय सिन्हा के साथ बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर बालूमाथ

वाट्सएप न्यूज पर थाना प्रभारी को भी अवश्य जोडें

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

 

लातेहार जिले के बालुमाथ थाना परिसर मे आगामी बकरीद त्यौहार को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे एसडीपीओ अजीत कुमार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने कहा की बकरीद का त्यौहार शांतिपूर्ण व शौहार्दपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने को लेकर प्रखण्ड प्रशासन प्रतिबद्ध है। आगे कहा की सरकारी निर्देश के अनुसार कोविड के कारणवश मस्जिदो में सामूहिक रूप से नमाज पर पाबंदी रहेगी साथ ही प्रतिबंधित पशुओं के कुर्बानी पर भी रोक है जिसका अनुपालन करना सभी की जिम्मेवारी है।सरकारी निर्देश का उलंघन करने वालो पर सख्त क़ानूनी करवाई की जायेगी। बैठक में मौजूद एसडीपीओ अजीत कुमार ने कहा की बालुमाथ आपसी भाईचारे के रूप जाना जाता है जिसको बरकरार रखना हम सब की जिम्मेवारी है।बैठक सभी राजनीतिक दलों के सक्रिय नेता प्रखंड क्षेत्र के मुखिया शांति समिति के मैंबर एंव पत्रकार बंधु एव प्रखंड के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक में मौजूद अतिथियो ने सभी को बकरीद की एक दूसरे को बधाई भी दी। थाना प्रभारी ने त्यौहार के समय में शांति व्यवस्था को भंग करने वालो को चिंहित करने की जिम्मेवारी समाज के प्रबुद्धजनो को सौंपी है। बैठक में मुख्य रूप शोशल मीडिया पर विशेष ध्यान देने अफवाहों से बचने एवं कानून अपने हाथ पर नहीं लेने की नसीहत एसडीपीओ सर ने दी है और किसी प्रकार के समस्या होने पर पहले थाने मे सुचित करे समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे सेवा तत्पर है

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!